मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को चेन्नई में शुरू हो गया है. दूसरे दिन का खे जारी है, फिलहाल भारतीय टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 329 रन बनाए हैं. पहले दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाये हैं.एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गये सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया को करारी हार मिली थी. यह मैच भारत के लिए बेहद जरूरी है, अगर वह हारता है तो उसकी टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो जाएंगी. मैच की पल पल की जानकारी के लिए जुड़े रहिए .
पहली पारी में 134 रन पर इंग्लैंड ढेर, भारत ने बनाये एक विकेट पर 54 रन
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 25 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. रोहित के साथ चेतेश्वर पुजार 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पारी में 134 रन बनाए.
पहली पारी में 134 रन पर इंग्लैंड ढेर, भारत को पहला झटका, गिल आउट
दूसरी पारी में भारत को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 14 रन बनाकर आउट हो गये. गिल जैक लीच की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गये.
पहली पारी में 134 रन पर इंग्लैंड ढेर, रोहित और गिल क्रीज पर
पहली पारी में इंग्लैंड की पारी 134 रनों पर खत्म हो गयी. रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर जमे हुए हैं.

सिराज की गेंद पर पंत ने पकड़ा शानदार कैच
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार जारी है. भारत ने इंग्लैंड के 8 विकेट गिरा दिया है. सिराज की गेंद पर पंत से शानदार कैच लेकर मेहमान टीम को छठा झटका दिया. इंग्लैंड का स्कोर - 106/8
भारत की शानदार गेंदबाजी
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी की है. भारत ने इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है.